1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 29 Apr 2020 05:38:13 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: झखनही नदी पार करने के दौरान दो सहेली डूब गई. जिसके कारण दोनों की मौत हो गई है. एक का शव बरामद हो गया है. जबकि दूसरी लड़की की शव की तलाश जारी है. यह घटना यूपी-बिहार के बॉर्डर गोबरही की है.
गेहूं काटने आई थी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों यूपी के गोबरही की रहने वाली है. उनलोगों का बिहार के बॉर्डर पर एरिया पर खेत पड़ता था. दोनों अपने खेत पर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में गंड़क की शाखा झखनही नदी को दोनों पार कर रही थी, लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों डूबने लगी. जब लोगों ने देखा तो बचाने के लिए नदी में उतरे. एक का शव तो मिल गया, लेकिन दूसरी लड़की का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मृतक यूपी के गोबरही निवासी बिहारी कुशवाहा की बेटी निक्की कुमारी और सरल मलल्ला की बेटी रिंकू कुमारी दोनों दियारा में गेहू के खेत में गेहूं कटनी का काम कर रही थी. नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि एक शव मिला है दूसरे की तलाश की जा रही है. दोनों मृतक यूपी के निवासी है. जो दियारा में खेती करने के लिए आये थे.