1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Oct 2023 11:41:29 AM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर केरल को कोच्चि से आ रही है, जहां ईसाइयों के कन्वेंशन सेंटर में जोरदार धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट की घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। धमाका उस वक्त हुआ जब कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 9 बजे कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी, तभी एक के बाद एक तीन धमाके हुए। जिसके बाद प्रार्थना सभा में भगदड़ मच गई। ब्लास्ट की इस घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस टीम पहुंची और और पूरे इलाके की घेराबंदी कर छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA की 4 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। एनआईए की टीम के साथ में स्थानीय पुलिस भी धमाके की जांच करेगी।कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका आज आखिरी दिन था। जिस हॉल में ब्लास्ट वहां 100-150 अधिक लोग मौजूद थे।फिलहाल विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है।