PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज बाढ़ उप कारा में छापेमारी की गई है। सुबह सवेरे हुई इस छापेमारी का मकसद जेल में बंद अपराधियों पर नकेल कसना है। प्रशासन इस बात को सुनिश्चित कर देना चाहता है कि चुनाव के दौरान जेल से किसी तरह के अपराध को अंजाम नहीं दिया जाए और इसीलिए यह छापेमारी अभियान चलाया गया है।
बाढ़ उप कारा में हुई छापेमारी का नेतृत्व एसपी, एएसपी और एसडीएम ने किया। लगभग 2 घंटे तक जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई है हालांकि इसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गई।