बड़ा रेल हादसा: दो मालगाड़ी के टक्कर से 12 डिब्बे हुए बेपटरी, ड्राइवर घायल

बड़ा रेल हादसा: दो मालगाड़ी के टक्कर से 12 डिब्बे हुए बेपटरी, ड्राइवर घायल

DESK: खबर आ रही है बांकुड़ा में रेल हादसा हो गया है. जहां बताया जा रहा है कि दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ. घटना में एक मालगाड़ी के ड्राइवर को चोट आई हैं.


जानकारी के मुताबिक यह हादसा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आज अगले सुबह 4 बजे हुआ है.  बताया गया कि एक मालगाड़ी जब ओंडा स्टेशन से गुजर रही थी. तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए. घटना के बाद पटरी पर डिब्बे बिखर गए. लोगों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गए. 


मिली जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसे लगभग 12 डिब्बे बेपटरी हो गए. रेलवे के तरफ से बताया गया कि दोनों मालगाड़ियां खाली थी. हादसे की वजह क्या थी और दोनों ट्रेनें कैसे टकराई, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इस हादसे के बाद आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे है. जिससे इधर से जाने वाली ट्रेनें गुजर सकें.