DESK : चीन में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. इस विमान में 133 यात्री सवार थे और विमान ग्वांग्झी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान दुर्घटना के कारण यहां पहाड़ों में आग लग गई. जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह बोईग 737 एयरक्राफ्ट था. विमान कनमिंग से ग्वांगझाओ जा रहा था. इस दुर्घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं या यात्रियों में से कितने लोग सुरक्षित बचे हैं, इसके संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है.
चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया है कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा गुबार देखा गया. चीनी मीडिया चैनल ने कहा कि बचाव दल को मौके पर भेजा गया है.
गुआंग्शी आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा है, ‘एक बोइंग 737 यात्री विमान चाइना ईर्स्टन एयरलाइंस के 133 लोगों को लेकर जा रहा था, जो गुआंग्शी में टेंग काउंटी के वुझोउ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इससे पहाड़ों पर आग लग गई.’
यहां बचाव दल को भेजा गया है और उनसे संपर्क किया जा रहा है. हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पेड़ों के बीच से सफेद धुआं निकलता दिख रहा है.