PATNA : कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से राजधानी पटना के सभी स्कूल बंद पड़े हैं. घर में बैठे बच्चों को बिना रिजल्ट जारी किए ही स्कूलों ने अगली क्लास में प्रमोट कर दिया, लेकिन अब नई क्लास का स्टडी मटेरियल उपलब्ध नहीं होने के कारण घर में बैठे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
पटना के डीएम ने पिछले दिनों आदेश जारी कर स्कूलों को यह निर्देश दिया था कि बच्चों तक बुक की होम डिलीवरी कराई जाए, लेकिन अबतक लॉक डाउन में जिन सामानों की डिलीवरी की इजाजत दी गई है उसमें किताबें शामिल नहीं है.
CBSE के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार अधिकतर स्कूल ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी है, पर अब बच्चों को बुक न होने के कारण प्रॉबलम हो रही है. स्कूल ने किताबें घर तक पहुंचाने के लिए वाहन पास भी मांगी पर पर जो पास सुविधा उपलब्ध है वो वस जरुरी सामानों के लिए हैं और किताबें को उस लिस्ट में शामिल ही नहीं किया गया है.
वहीं किताबों की होम डिलीवरी करने के लिए व्यव्स्था करने के लिए सभी स्कूलों को डीएम ने आदेश दिया है. वहीं किताबों की होम डिलीवरी के वाहन पास के लिए संबंधित इलाके के एसडीओं से पास ले सकते हैं.