baby john movie review : जानिए देखने लायक है या नहीं Varun Dhawan और Salman Khan की बेबी जॉन

baby john movie review : जानिए देखने लायक है या नहीं Varun Dhawan और Salman Khan की बेबी जॉन

DESK : वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन आखिरकार पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। ऐसे में आप यदि क्रिसमस या न्यू ईयर के मौके पर अगर आप भी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम कड़ी बताने जा रहे हैं। कालीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है। 


वहीं, इस फिल्म के लीड स्टार्स की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव, शीबा चड्ढा, जारा ज्यांना, जैकी श्रॉफ, प्रकाश बेलवाड़ी हैं। इस फिल्म की शुरुआत वरुण धवन और उनकी बेटी के साथ होती है। वो नॉर्मल जिंदगी जी रहे हैं। सब कुछ नॉर्मल चल रहा है लेकिन वरुण एक्टिंग के नाम पर बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं करते और बार बार थेरी ध्यान में आ जाती है। वरुण धवन काफी कोशिश कर रहे हैं किरदार में आने की लेकिन एक्टिंग में हाथ तंग है जिस वजह से सब फीका रह जाता है।


बेबी जॉन में डायरेक्शन भी बहुत ही कमजोर है। डायरेक्टर की कोशिश साउथ वाला मासी माहौल बनाने की है लेकिन इस चक्कर में सब मेसी (गड़बड़) हो रहा है। सलमान के कैमियो को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट थी लेकिन भाईजान की एंट्री पहले सीन से हो जाती है। वरुण धवन को देखकर भेड़िया याद आ जाता है। एक बात तो खलती है वो ये कि एक्टर को साउथ का दिखाना है तो क्या इसके लिए लुंगी बहुत जरूरी है। एलटी और कालीस भी बॉलीवुड फीवर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं।


एटली और टीम की पूरी कोशिश वरुण धवन को एक्शन स्टार के तौर पर सेट करना है। फिल्म को कलीस ने डायरेक्ट किया है ऐसा कहा जा रहा है लेकिन गानों को फिल्माने से लेकर एक्शन और वरुण धवन तक साफ दिखता है कि एटली की जवान को खूब फॉलो किया गया है। बेबी जॉन को देखकर ऐसा लगता है सीन शूट करके उन्हें जोड़ दिया गया है। एक तरफ तो डायरेक्टर वरुण धवन को बेबी फेस बता रहा है और फिर एक्शन भी करवा रहा है। जैकी श्रॉफ की एंट्री भी मजाक लगती है एक ही फ्रेम में वो खुद को भगवान बताते हैं और फिर शेर भी।