JEE Main Admit Card 2025 : जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, गिल बनें उपकप्तान तो सिराज हुए बाहर; गंभीर नही आए नजर RJD MEETING: लालू सिर्फ नाम के, सारा काम तेजस्वी करेंगे, RJD की बैठक में बड़ा फैसला, पार्टी के सारे अहम निर्णय तेजस्वी लेंगे Bihar Politics: तेजस्वी के ड्राइवर बने तेजप्रताप, पहले ही खुद को सारथी कृष्ण और भाई को बता चुके हैं अर्जुन कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, 20 जनवरी को सजा का ऐलान UP News: महाकुंभ से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, महिला की मौत; ड्राइवर बेहोश पुलिस को चैलेंज देने वाला सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार, बिहार और यूपी के 18 लोगों की कर चुका है हत्या BPSC Exam : 70वीं PT परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, आयोग ने चार प्रश्न को किया डिलीट; पढ़िए क्या है वजह Mahakumbh: 2 क्यों 10 बच्चे पैदा करो.... महाकुंभ पहुंचे इस संत ने दिया यह मैसेज
25-Dec-2024 02:49 PM
DESK : वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन आखिरकार पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। ऐसे में आप यदि क्रिसमस या न्यू ईयर के मौके पर अगर आप भी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम कड़ी बताने जा रहे हैं। कालीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है।
वहीं, इस फिल्म के लीड स्टार्स की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव, शीबा चड्ढा, जारा ज्यांना, जैकी श्रॉफ, प्रकाश बेलवाड़ी हैं। इस फिल्म की शुरुआत वरुण धवन और उनकी बेटी के साथ होती है। वो नॉर्मल जिंदगी जी रहे हैं। सब कुछ नॉर्मल चल रहा है लेकिन वरुण एक्टिंग के नाम पर बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं करते और बार बार थेरी ध्यान में आ जाती है। वरुण धवन काफी कोशिश कर रहे हैं किरदार में आने की लेकिन एक्टिंग में हाथ तंग है जिस वजह से सब फीका रह जाता है।
बेबी जॉन में डायरेक्शन भी बहुत ही कमजोर है। डायरेक्टर की कोशिश साउथ वाला मासी माहौल बनाने की है लेकिन इस चक्कर में सब मेसी (गड़बड़) हो रहा है। सलमान के कैमियो को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट थी लेकिन भाईजान की एंट्री पहले सीन से हो जाती है। वरुण धवन को देखकर भेड़िया याद आ जाता है। एक बात तो खलती है वो ये कि एक्टर को साउथ का दिखाना है तो क्या इसके लिए लुंगी बहुत जरूरी है। एलटी और कालीस भी बॉलीवुड फीवर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं।
एटली और टीम की पूरी कोशिश वरुण धवन को एक्शन स्टार के तौर पर सेट करना है। फिल्म को कलीस ने डायरेक्ट किया है ऐसा कहा जा रहा है लेकिन गानों को फिल्माने से लेकर एक्शन और वरुण धवन तक साफ दिखता है कि एटली की जवान को खूब फॉलो किया गया है। बेबी जॉन को देखकर ऐसा लगता है सीन शूट करके उन्हें जोड़ दिया गया है। एक तरफ तो डायरेक्टर वरुण धवन को बेबी फेस बता रहा है और फिर एक्शन भी करवा रहा है। जैकी श्रॉफ की एंट्री भी मजाक लगती है एक ही फ्रेम में वो खुद को भगवान बताते हैं और फिर शेर भी।