HAJIPUR : बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच आज सुबह-सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने परिवार के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे हैं। लालू यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ बाबा के दर्शन के लिए 10 सर्कुलर राबड़ी आवास से हरिहरनाथ पहुंचे हैं। लालू परिवार के रथ से रोहिणी आचार्य के साथ भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची हैं।
दरअसल, इस बार लालू यादव ने सारण से रोहिणी आचार्य को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। ऐसे में लालू यादव आज अपने पूरे परिवार के साथ भोलेनाथ के दर पर पहुंचकर बाबा से बेटियों की जीत के लिए प्रार्थना किया। सारण में मतदान पांचवें चरण यानी 20 मई को होगा। बिहार में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा।
मालूम हो कि, लालू परिवार की दोनों बेटियों में से मीसा भारती ने पहले भी लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा चुकी हैं, लेकिन रोहिणी आचार्य पहले बार चुनावी मैदान में उतरेंगी। अब देखना दिलचप्स होगा कि लालू यादव की बेटियां मैदान फतेह करती हैं या नहीं। फिलहाल लालू परिवार बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे हैं। जहां लालू परिवार बाबा से खास प्रार्थना कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि, सिंगापुर में रहने वाली और पिता लालू प्रसाद को किडनी देकर चर्चा में आयी रोहिणी आचार्य महागठबंधन से राजद की उम्मीदवार होंगी। रोहिणी को लेकर युवा और महिला मतदाताओं में चर्चा है। इस लोकसभा सीट पर दोनों गठबंधनों में कांटे की टक्कर होती रही है। लालू प्रसाद के बाद यहां से उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य चुनाव नहीं जीत पाया है। लालू प्रसाद 1977 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सारण सीट से ही जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।