बागडोगरा से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी, पायलट की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

बागडोगरा से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी, पायलट की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

DESK: बागडोगरा से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A1880 में अचानक खराबी आने से अफरा-तफरी मच गयी। पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि तकनीकी खराबी की वजह से करीब 4 घंटे से उड़ान भरने के बाद प्लेन वापस बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। 


दो बार उड़ान भरने की नाकाम कोशिश की गयी। एयर इंडिया की फ्लाइट में करीब 250  यात्री मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया भी मौजूद थे। पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। विमान ने दोपहर दो बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा था।