अयोध्या राम मंदिर में होगी पुजारियों की भर्ती, ट्रस्ट ने नोटिफिकेशन किया जारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Oct 2023 08:32:52 PM IST

अयोध्या राम मंदिर में होगी पुजारियों की भर्ती, ट्रस्ट ने नोटिफिकेशन किया जारी

- फ़ोटो

DESK: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। अयोध्या में भगवान राम के भक्त अगले साल 26 जनवरी से पहले राम मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे। मंदिर के ट्रस्ट ने पुजारियों की बहाली निकाली है। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 


इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गयी है। आवेदन करने की उम्र सीमा 20 से 30 साल रखी गयी है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा पास करने के बाद छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान दो हजार रुपये मिलेंगे और इस दौरान भोजन और रहने की व्यवस्था ट्रस्ट करेगी। ट्रेनिंग के बाद पुजारी के तौर पर नियुक्ति की जाएगी। 


अयोध्या में रहने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंदिर में पुजारियों की बहाली का काम पूरा करेगी। बताया जाता है कि मकर संक्रांति के बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। अयोध्या राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस साइट पर जाकर https://srjbtkshetra.org/ आवेदन किया जा सकता है।