अवैध हथियार के साथ पप्पू यादव गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

अवैध हथियार के साथ पप्पू यादव गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी पप्पू यादव को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू यादव को उसके सहयोगी गुड्डू यादव के साथ गिरफ्तार किया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस्माइलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू यादव किसी शख्स की हत्या की सुपारी ली है. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पप्पू यादव को रडार पर लिया और छापेमारी शुरू कर दी. 

इस्माइलपुर पुलिस को सूचना थी कि पप्पू यादव ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए सुपारी ली है और वह जल्दी ही घटना को अंजाम देने वाला है. हरकत में आई पुलिस ने सबसे पहले पप्पू को रडार पर लिया और पुलिस बलों के साथ छापेमारी शुरू कर दी. 

अनिल मंडल नाम के एस शख्स ने पप्पू को 10000 का एडवांस भुगतान कर दिया गया था. हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम भी अनिल मंडल  ने किया गया था. लेकिन पुलिस के एक्टिव होने की वजह से बड़ी वारदात टल गई. बता दें कि  पप्पू यादव कुछ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. वह इस्माइलपुर के ग्रामीण चिकित्सक के 13 वर्षीय पुत्र की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपी बतौर सुपारी किलर था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के साथ ही साथ   पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.