स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला डॉक्टर चला रही थी अवैध अबॉर्शन सेंटर, पुलिस ने किया अरेस्ट

स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला डॉक्टर चला रही थी अवैध अबॉर्शन सेंटर, पुलिस ने किया अरेस्ट

JAMMU: जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला डॉक्टर अवैध रूप से गर्भपात सेंटर चला रही थी. पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे गर्भपात सेंटर का खुलासा किया और क्लीनिक पर छापा मारकर महिला डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर दर्शना देवी जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग में तैनात है. 


गर्भपात सेंटर को चलाने वाली डॉक्टर दर्शना देवी रायपुर सतवारी की रहने वाली है और फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है. पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि महिला डॉक्टर अवैध अबॉर्शन सेंटर चला रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा.


पुलिस ने जिस समय इस गर्भपात सेंटर पर रेड डाली उस वक्त महिला डॉक्टर अपनी टीम के साथ एक महिला का गर्भपात कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर और अवैध रूप से गर्भपात करवाने पहुंची 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गर्भपात सेंटर से हो रही काली कमाई से डॉक्टर ने अपना आलीशान घर भी बनाया है.