DESK : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम हाल ही में न्यूजीलैंड से बुरी तरह से सीरीज हारी है। इसके बाद से लगातार जिन खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। इसके अलावा गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाइल को भी सवाल किए जा रहे हैं। इन सबके के बीच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। अब इन्हीं बातों को लेकर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिकिया जाहिर की है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर विदेश जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली का खुलकर समर्थन किया। इतना ही नहीं गंभीर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बातें कहीं है वह ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग के तरफ से भारतीय टीम पर की गई आलोचना का जवाब माना जा रहा है। पोंटिंग ने भारतीय टीम की कुछ कमजोरियों पर सवाल उठाए थे। आइए, जानते हैं गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की पांच जरूरी बातें।
गंभीर ने कहा कि रोहित और कोहली भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव और मेहनत ही टीम की असली ताकत है। उन्होंने पोंटिंग के बयान को गलत बताया और कहा कि ये दोनों किसी से भी कम नहीं हैं। गंभीर ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बताया कि टीम का अच्छा प्रदर्शन ही उनकी असली ताकत है और वे हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे।
वहीं बिना किसी का नाम लिए, गंभीर ने पोंटिंग के बयान को "अनुचित" बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अपने खेल से खुद को साबित कर चुके हैं और उन्हें बाहरी बातों की परवाह नहीं है। गंभीर ने भारतीय युवाओं से कहा कि वे बड़ी आलोचनाओं से प्रभावित न हों और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें।गंभीर ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा हैं, लेकिन खिलाड़ी का धैर्य और मेहनत ही उसकी असली जीत होती है।