1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Jan 2021 12:17:15 PM IST
- फ़ोटो
AURNAGABAD: बिहार में अपराधियों का कहर जारी है. औरंगाबाद में अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवाकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के नोनार गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुदामा शर्मा रात में खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों का घर का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद वह खोले तो अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक किसान के बेटे ने दाउदनगर थाना में केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि पिता खाना खाकर सोने जा रहे थे. इस दौरान ही किसी ने दरवाजा खुलवाया और गोली मार दी. आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो देखा वह नीचे गिरे हुए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.