ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar News: अगलगी में 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घर राख Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने सो रहे व्यक्ति पर बरसाई गोलियां, घटना के बाद दहशत में स्थानीय लोग Bihar News: VIP नेता पर हत्या के प्रयास मामले में शिकायत दर्ज, पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप

औरंगाबाद के बाद कल जमुई में गरजेंगे सीएम योगी, निशाने पर रहेंगे लालू-तेजस्वी

औरंगाबाद के बाद कल जमुई में गरजेंगे सीएम योगी, निशाने पर रहेंगे लालू-तेजस्वी

15-Apr-2024 07:47 PM

JAMUI: बिहार में लोकसभा के चुनावी समर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज एंट्री हो गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। अब कल 16 अप्रैल को वो जमुई आ रहे हैं। जमुई के झाझा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के जमुई आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। जमुई जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सभा स्थल का जायजा लिया।  


बता दें कि आज 15 अप्रैल को सीएम योगी औरंगाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया था। औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो कानून नहीं मानता उसका राम नाम सत्य हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ राम मंदिर का निर्माण नहीं किया है बल्कि यूपी में बदमाशों का राम नाम सत्य हुआ है। कुछ जेल चले गए, तो कुछ जहन्नुम पहुंच गए। 


इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और सपा पर एक साथ हमला बोला। कहा कि यूपी में गुंडों का इलाज अच्छे से हो रहा है। किसी मां, बेटी या व्यवसायी से कोई छेड़छाड़ कर देता है तब उसे उल्टा लटका दिया जाता है। योगी ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का है। आपलोग राजद पर भरोसा मत कीजिए। ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाना जानते हैं। 


योगी ने कहा कि बिहार के अंदर तो लालू जी के परिवार को ही सीटें कम पड़ रही थी। लालू जी अपने परिवार तक ही सीमित रहे गए। परिवार से आगे उनकी सोच ही नहीं हैं। विकास होना है तो केवल परिवार का ही और सीट भी मिलनी है तो सिर्फ परिवार को ही। योजनाओं का लाभ लेना है तो सिर्फ परिवार के लोगों को लेना है। हालांकि आप जानते हैं कि एक परिवार यहां है तो एक परिवार इनका यूपी में भी है। यूपी की जनता तो पहले ही उनको जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना होगा। इसी लिए मैं यहां आया हूं।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और बिहार का संबंध तो चोली-दामन का है। कभी अलग नहीं होने वाला संबंध है यह। हमारे यहां संबोधन में जब बोलते हैं तो हम लोग कहते हैं जय सीताराम। पहले माता सीता का नाम लेते हैं तब राम का नाम लेते हैं। यह संबंध तो दोनों राज्यों के संबंध को जोड़ कर मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तो लालू जी से कहेंगे कि आप संख्या बाधाएं। यहां रहने के लिए फ्री में मकान तो मोदी जी दे ही रहे हैं।


योगी ने कहा कि राजद के समय बिहार की पहचान की संकट खड़ी हो गई थी और फिर वही गुंडाराज यह लोग वापस लाना चाहते हैं। देखो गुंडों का सबसे अच्छा इलाज यूपी में हो रहा है। आपलोग देख रहे हो न। योगी ने कहा कि यूपी में गुंडों का कैसा उपचार हो रहा है। वहां अगर कोई व्यापारी और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है या बुरा व्यवहार करता है तो उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे से मिर्ची का झोंका अलग से दिया जाता है। उसमें भी वो लोग गले में पट्टी लगाकर चलते हैं कि बस एक बार जान बक्श दो। आगे से कोई गलती नहीं होगी।


योगी ने कहा कि एक तरफ हमने भगवान राम के लिए अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया तो दूसरे तरफ गुंडे और माफिया को राम नाम सत्य की यात्रा पर भी भेजने का काम किया। बोलचाल की भाषा में हम राम-राम कहते हैं। मिलते हैं तो जय श्री राम कहते हैं। लेकिन जो कानून नहीं मानता है उसको हम कहते हैं कि चलो तुम्हारा राम नाम सत्य हो जाए। योगी ने कहा कि आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और महाकाली की पूजा होती है। तो आज लोग कितने आसानी से पूजा करने जाते हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है। तो बस विकसित भारत की परिकल्पना मोदी सरकार में ही की जा सकती है।