ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: मां ने कर दिया गजब खेल ! बेटे के साथ मिलकर हसबैंड के लिए बना लिया ख़ास प्लान, जानिए कैसे खुला राज Bihar Assembly Election 2025 : NDA में कोई नाराज़गी नहीं, शाम तक उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी भाजपा: दिलीप जायसवाल Human On Moon: चांद पर कैसी होगी जिंदगी? जानिए वहां रहने के फायदे और नुकसान Patna News: 'सोनू' निकला इमरान, पटना में हिंदू बनकर युवती से की शादी; खुलासे के बाद मचा बवाल ODI में सबसे बड़ा World Record तोड़ने की ओर अग्रसर भारत का चैंपियन, वर्तमान में इस पाकिस्तानी प्लेयर के नाम है यह कीर्तिमान Bihar Election 2025 : NDA में सीट बंटवारा के बाद कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, BJP में 80% पुराने कैंडिडेट हो सकते हैं वापस Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा

औरंगाबाद के बाद कल जमुई में गरजेंगे सीएम योगी, निशाने पर रहेंगे लालू-तेजस्वी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Apr 2024 07:47:02 PM IST

औरंगाबाद के बाद कल जमुई में गरजेंगे सीएम योगी, निशाने पर रहेंगे लालू-तेजस्वी

- फ़ोटो

JAMUI: बिहार में लोकसभा के चुनावी समर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज एंट्री हो गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। अब कल 16 अप्रैल को वो जमुई आ रहे हैं। जमुई के झाझा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के जमुई आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। जमुई जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सभा स्थल का जायजा लिया।  


बता दें कि आज 15 अप्रैल को सीएम योगी औरंगाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया था। औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो कानून नहीं मानता उसका राम नाम सत्य हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ राम मंदिर का निर्माण नहीं किया है बल्कि यूपी में बदमाशों का राम नाम सत्य हुआ है। कुछ जेल चले गए, तो कुछ जहन्नुम पहुंच गए। 


इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और सपा पर एक साथ हमला बोला। कहा कि यूपी में गुंडों का इलाज अच्छे से हो रहा है। किसी मां, बेटी या व्यवसायी से कोई छेड़छाड़ कर देता है तब उसे उल्टा लटका दिया जाता है। योगी ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का है। आपलोग राजद पर भरोसा मत कीजिए। ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाना जानते हैं। 


योगी ने कहा कि बिहार के अंदर तो लालू जी के परिवार को ही सीटें कम पड़ रही थी। लालू जी अपने परिवार तक ही सीमित रहे गए। परिवार से आगे उनकी सोच ही नहीं हैं। विकास होना है तो केवल परिवार का ही और सीट भी मिलनी है तो सिर्फ परिवार को ही। योजनाओं का लाभ लेना है तो सिर्फ परिवार के लोगों को लेना है। हालांकि आप जानते हैं कि एक परिवार यहां है तो एक परिवार इनका यूपी में भी है। यूपी की जनता तो पहले ही उनको जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना होगा। इसी लिए मैं यहां आया हूं।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और बिहार का संबंध तो चोली-दामन का है। कभी अलग नहीं होने वाला संबंध है यह। हमारे यहां संबोधन में जब बोलते हैं तो हम लोग कहते हैं जय सीताराम। पहले माता सीता का नाम लेते हैं तब राम का नाम लेते हैं। यह संबंध तो दोनों राज्यों के संबंध को जोड़ कर मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तो लालू जी से कहेंगे कि आप संख्या बाधाएं। यहां रहने के लिए फ्री में मकान तो मोदी जी दे ही रहे हैं।


योगी ने कहा कि राजद के समय बिहार की पहचान की संकट खड़ी हो गई थी और फिर वही गुंडाराज यह लोग वापस लाना चाहते हैं। देखो गुंडों का सबसे अच्छा इलाज यूपी में हो रहा है। आपलोग देख रहे हो न। योगी ने कहा कि यूपी में गुंडों का कैसा उपचार हो रहा है। वहां अगर कोई व्यापारी और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है या बुरा व्यवहार करता है तो उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे से मिर्ची का झोंका अलग से दिया जाता है। उसमें भी वो लोग गले में पट्टी लगाकर चलते हैं कि बस एक बार जान बक्श दो। आगे से कोई गलती नहीं होगी।


योगी ने कहा कि एक तरफ हमने भगवान राम के लिए अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया तो दूसरे तरफ गुंडे और माफिया को राम नाम सत्य की यात्रा पर भी भेजने का काम किया। बोलचाल की भाषा में हम राम-राम कहते हैं। मिलते हैं तो जय श्री राम कहते हैं। लेकिन जो कानून नहीं मानता है उसको हम कहते हैं कि चलो तुम्हारा राम नाम सत्य हो जाए। योगी ने कहा कि आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और महाकाली की पूजा होती है। तो आज लोग कितने आसानी से पूजा करने जाते हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है। तो बस विकसित भारत की परिकल्पना मोदी सरकार में ही की जा सकती है।