ATM से भी फैल रहा है कोरोना, पैसा निकालने जाते समय इन 7 बातों को ख्याल जरुर रखें पटना के लोग

ATM से भी फैल रहा है कोरोना, पैसा निकालने जाते समय इन 7 बातों को ख्याल जरुर रखें पटना के लोग

DESK : कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. हमारे देश में भी लॉकडाउन के बाद कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अबतक 23 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की जद में आ गए हैं.  पटना में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.  इस बीच यहां के लोगों को कई सावधानियां बरतने की जरुरत हैं. इसमें से एक एटीएम से पैसा निकालना भी आता है. 

बता दें कि ताजा मामला गुजरात का है, जहां ATM के इस्तेमाल से सेना के 3 जवानों को कोरोना हो गया है. पटना में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां के लोगों को ATM से पैसे निकालते समय कुछ खास सावधानियां रखनी चाहिए ताकि आप कोरोना से बचे रहें. 

कुछ आदतों को बदल कर आप कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं-

1. घर से जब भी बाहर किसी काम से निकलें तो अपने साथ सेनिटाइजर जरुर रखें. एटीएम यूज करने के बाद तुरंत अपने हाथ को सेनिटाइजर से साफ करें. एटीएम के सतह को छूने  से बचें.

2. अपने साथ वेट वाइप्स जरुर रखें. ATM लाइन में खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें. लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें.

3. एटीम रुम में कोई पहले से मौजूद है को कतई अंदर न जाएं. उस शख्स के बाहर निकलने के बाद ही आप अंदर जाएं.

4.कोइ भी जान पहचान का शख्स पहचान का मिल जाए तो दूर से ही नमस्ते कर सोशल डिस्टेंस मेंनटेन कीजिए. 

5. यदि एटीएम के लाइन में लगा शख्स खांस या छींक रहा हो तो उससे दूरी बना लें.

6. इस्तेमाल किए हुए टिश्यू और मास्क को ATM के डस्टबिन में बिल्कुल ना फेंकें. इससे दूसरों में संक्रमण फैल सकता है.

7. और इन सब से बेहतर है कि आप कैश के बजाय ज्यादा से ज्यादा पेमेंट और ट्रांजैक्शन ऑनलाइन ही करें.