अतीक अहमद हत्याकांड की जांच के लिए बहन पहुंची सुप्रीम कोर्ट, असद के एनकाउंटरपर भी उठाए सवाल

अतीक अहमद हत्याकांड की जांच के लिए बहन पहुंची सुप्रीम कोर्ट,  असद के एनकाउंटरपर भी उठाए सवाल

DESK: माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या की जांच के लिए अब उनकी बहन आयशा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बहन आयशा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर को भी संदिग्ध बताया. आयशा ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने की मांग की है.


मालूम हो कि इस मामले में विशाल तिवारी नाम के वकील की PIL पर सुप्रीम कोर्ट ने 28 अप्रैल को यूपी सरकार से जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. अब वह 3 जुलाई को पीआईएल सुनवाई के लिए लगी है.


बता दें अतीक और अशरफ अहमद को 15 अप्रैल को तब गोली मार दी गई थी जब वह उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की कस्टडी में लिया गया था और पुलिस देर रात दोनों माफिया बंधुओं का मेडिकल चेकअप कराने के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रही थी. इसी बीच मीडिया कर्मी बन कर आए तीन हमलावरों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज ले उनको गोली मार दी थी जिससे दोनों भाईयों की मौका पर ही मौत हो गई थी.