दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के श्रमिकों की मदद कर रहे हैं अश्विनी चौबे, खुद करते हैं मॉनिटरिंग

दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के श्रमिकों की मदद कर रहे हैं अश्विनी चौबे, खुद करते हैं मॉनिटरिंग

BUXAR : पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया. इस बीच जो जहां थे वहीं फंस गए. बिहार के हजारों की संख्या में श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हैं. 

इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों ने  फेसबुक, ट्विटर, फोन के माध्यम से गुहार लगाई थी. जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने संबंधित राज्यों के जिलों के डीएम एवं अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर उनकी सारी व्यवस्था को पूरा करने को कहा है. इसके साथ ही  वे स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता, बिहार के संपन्न लोगों व सामाजिक संगठनों से भी उनकी मदद करने को कही. हर दिन वे  श्रमिकों से बातचीत कर उनका फीडबैक लेते हैं.अभी तक बड़ी संख्या में श्रमिकों को मदद पहुंचाई गई है.


हैदराबाद के बिस्कुट फैक्ट्री में काम कर रहे संजय यादव ने मंत्री से मदद की गुहार लगाई थी.  उनके साथ 20 लोग बक्सर के हैं. सभी से संपर्क किया गया है. फैक्ट्री मालिक से भी बातचीत कर हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. ऐस कई श्रमिक हैं जिनकी मदद की गई है. मंत्री जी खुद सबकी मॉनिटरिंग करते हैं.