PATNA : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोमवार की देर शाम अस्पताल पहुंचे। पटना के आईजीआईएमएस में तेजस्वी यादव की एमआरआई कराई गई है। तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से बढ़ते कमर दर्द से परेशान हैं। बीमार होने के बावजूद तेजस्वी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे थे। लेकिन सोमवार को वह डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराने के लिए आईजीआईएमएस पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक कमर में बढ़ते दर्द को लेकर सोमवार की देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने IGIMS हॉस्पिटल में अपनी MRI कराई है। उनके स्पाइनल सेग्मेंट में पिछले 10 दिनों से दर्द है, जो चार दिनों से लगातार बढ़ता ही जा रहा था। बावजूद इसके तेजस्वी यादव पेन किलर खाकर लोकसभा चुनाव में तूफानी दौरा कर रहे थे। तीसरे चरण के चुनाव तक तेजस्वी कुल 109 सभाएं कर चुके हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान ही तेजस्वी का संतुलन बिगड़ा और पैर गलत जगह पड़ने के बाद से उन्हें यह परेशानी हुई है। बता दें कि तेजस्वी यादव की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। कमर में तेज दर्द के कारण उन्हें लगातार व्हील चेयर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। पिछले दिनों अररिया में चुनावी सभा के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद से वे लगातार कमर दर्द से परेशान हैं।