आसमान छूती कीमतों के बीच लाखों का टमाटर चोरी कर ले भागे बदमाश, थाने में दर्ज हुई FIR; अचंभे में पड़ी पुलिस

आसमान छूती कीमतों के बीच लाखों का टमाटर चोरी कर ले भागे बदमाश, थाने में दर्ज हुई FIR; अचंभे में पड़ी पुलिस

DESK : पूरे देश में इन दिनों टमाटर का दाम आसमान छू रहा है।आम आदमी के किचन से टमाटर बहुत पहले ही गायब हो गया है। इस बीच अब एक महिला किसान के खेत से 2.50 लाख का टमाटर चोरी कर लिया है। जिसके बाद अब इस महिला किसान ने इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। जिस थाने में यह शिकायत दर्ज करवाई गयी है उसके थानेदार भी पहले मामले को सुनते हुए थोड़ा अचंभित हुए। हालांकि, बाद में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है। 


दरअसल, एक महिला के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। चोर कथित तौर पर गांव स्थित खेत से 50-60 बोरा टमाटर लेकर फरार हो गए। जिसके बाद महिला किसान की शिकायत पर पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला कर्नाटक के हासन का बताया जा रहा है। जहां  जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव के एक खेत में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 


इस मामले को लेकर पीड़ित महिला किसान ने बताया कि, यह चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंचने के बाद वे फसल काटकर बाजार ले जाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां चुरा लीं और बाकी फसल को नष्ट कर दिया है। हमने टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था। हमारी फसल अच्छी थी और संयोग से कीमतें भी अधिक थीं।अब हमारी टमाटर की चोरी कर ली गयी है। 


 इधर, इस मामले को लेकर हलेबिदु पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारे पुलिस स्टेशन में टमाटर लूट का यह पहला मामला दर्ज किया गया है।  महिला किसान  ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे जो कथित तौर पर चोरी हो गए। अन्य राज्यों की तरह, कर्नाटक में भी हाल के दिनों में टमाटर की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ी हैं। यहां भी  टमाटर की कीमतें 101 से 121 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं।