पाकिस्तान को अश्विनी चौबे की खुली चुनौती, कहा-‘होश में रहो नहीं तो दो मिनट में सुधार देंगे’

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 09 Sep 2019 09:34:28 AM IST

पाकिस्तान को अश्विनी चौबे की खुली चुनौती, कहा-‘होश में रहो नहीं तो दो मिनट में सुधार देंगे’

- फ़ोटो

NAWADA: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी बेइज्जती करा चुका है, बावजूद इसके वो सुधरने को तैयार नहीं हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी पाकिस्तान को अपनी औकात में रहने की चेतावनी दी है. नवादा में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है. अश्विनी चौबे से कहा कि 'पाकिस्तान होश में रहे नहीं तो 2 मिनट में होश में ला देंगे.' अश्विनी चौबे ने खुद को अहिंसा का पुजारी बताते हुए पाकिस्तान को अपने हद में रहने की चेतावनी दी है. कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने के फैसले पर चौबे ने केंद्र सरकार की तारीफ की और कहा कि सरकार कश्मीर को प्यार और विकास से आगे बढ़ाना चाहती है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट