गया में 5 साल से पाला गया लैब्राडोर डॉग ब्रूनो लापता, सदमे में पूरा परिवार, किया ईनाम की घोषणा

बिहार के गया में 5 साल से परिवार के सदस्य की तरह पाले गए लैब्राडोर डॉग ब्रूनो के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है। सड़क किनारे पोस्टर लगाए गए हैं और सुरक्षित लौटाने पर इनाम की घोषणा की गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 05:17:07 PM IST

bihar

10 दिसंबर से ब्रूनो गायब - फ़ोटो social media

GAYAJEE: बिहार के गया शहर में एक परिवार का पालतू डॉग ब्रूनो पिछले कई दिनों से लापता है, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है। ब्रूनो कोई साधारण पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार के एक सदस्य की तरह था। उसके लापता होने के बाद से घर में उदासी छाई हुई है और परिवार के लोग रोज उसकी वापसी की राह देख रहे हैं। परिवार ने यह भी घोषणा की है कि जो कोई भी ब्रूनो को सुरक्षित वापस लाएगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा। 


यह मामला गया शहर के शाहमीर तकिया पंजाबी धर्मशाला के समीप रहने वाले उमेश प्रसाद के परिवार का है। उमेश प्रसाद ने करीब 5 साल पहले लैब्राडोर नस्ल के डॉग ब्रूनो को पाला था। इतने वर्षों में ब्रूनो पूरे परिवार से घुल-मिल गया था और घर के सदस्य की तरह रहने लगा था।


परिवार के अनुसार, 10 दिसंबर से ब्रूनो अचानक लापता हो गया। उसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उमेश प्रसाद ने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी थी कि ब्रूनो को किसी ने टोटो या ऑटो में बैठाकर जिला स्कूल की ओर ले जाते हुए देखा है। इस सूचना के बाद वे स्वयं जिला स्कूल पहुंचे और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन ब्रूनो का कोई पता नहीं चल पाया।


परिवार ने शहर के कई इलाकों में खोज अभियान चलाया है। सड़क किनारे ब्रूनो की तस्वीर वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं और जान-पहचान वालों से संपर्क कर किसी भी तरह की जानकारी देने की अपील की गई है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।


उमेश प्रसाद भावुक होते हुए कहते हैं कि ब्रूनो के लापता होने के बाद पूरा परिवार मानसिक रूप से टूट गया है। उन्होंने कहा, “ब्रूनो हमारे लिए सिर्फ पालतू जानवर नहीं था, वह हमारे परिवार का हिस्सा था। उसके जाने के बाद हम लोग ठीक से खाना तक नहीं खा पा रहे हैं। रोज उम्मीद करते हैं कि आज वह लौट आएगा, लेकिन हर दिन निराशा मिलती है।” परिवार ने यह भी घोषणा की है कि जो कोई भी ब्रूनो को सुरक्षित वापस लाएगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा। फिलहाल परिवार ब्रूनो की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में हर संभव प्रयास कर रहा है।