घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण राजधानी तेजस एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से चल रही है। जिससे पटना आने वाले यात्री भूख-प्यास से बेहाल हैं। घंटों विलंब से चल रही ट्रेन से लोग काफी परेशान हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 06:00:36 PM IST

bihar

- फ़ोटो social media

PATNA: घने कोहरे और भीषण ठंड का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है। राजधानी समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12310) 15 दिसंबर की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई थी, लेकिन 16 दिसंबर की शाम 6 बजे तक ट्रेन केवल आरा स्टेशन ही पार कर सकी है। इस कारण ट्रेन लगभग 15 घंटे की देरी से चल रही है।


ट्रेन के तय कार्यक्रम के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस को सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचना था, लेकिन अत्यधिक विलंब के कारण अब इसके शाम 7 बजे के बाद पटना पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।


लंबे इंतजार और देरी के चलते यात्रियों को भूख और प्यास जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण सफर बेहद कठिन हो गया है और समय पर जानकारी न मिलने से परेशानी और बढ़ गई है। घने कोहरे के चलते रेल प्रशासन ने ट्रेनों की गति नियंत्रित कर दी है, जिससे आने वाले दिनों में भी कई ट्रेनों के विलंब से चलने की आशंका जताई जा रही है।