CTET 2026: "CTET अभ्यर्थी ध्यान दें... अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो जान लें यह अपडेट; इस बार बन सकता है नया रिकॉर्ड"

CTET 2026: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब नजदीक है। अभ्यर्थी CTET.nic.in पर जाकर 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन में त्रुटि सुधार 23 से 26 दिसंबर तक किया जा सकेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 04:02:26 PM IST

CTET 2026

- फ़ोटो GOOGLE

CTET 2026: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब नजदीक है। अभ्यर्थी CTET.nic.in पर जाकर 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन में त्रुटि सुधार 23 से 26 दिसंबर तक किया जा सकेगा। परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इस बार CTET परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार टीईटी अनिवार्य होने के कारण देशभर में हजारों शिक्षकों को दो साल के भीतर यह परीक्षा पास करनी होगी, अन्यथा उन्हें नौकरी से इस्तीफा देना होगा या जबरन रिटायर कर दिया जाएगा।


सीटीईटी के पेपर-1 के लिए योग्यताएँ इस प्रकार हैं: 12वीं पास और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन, या 12वीं पास एवं चार वर्षीय B.EI.Ed, या 12वीं पास और दो वर्षीय डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन। पेपर-2 के लिए योग्यताएँ: ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन, ग्रेजुएशन एवं बीएड, 12वीं पास एवं चार वर्षीय B.EI.Ed, ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन) या 12वीं पास एवं चार वर्षीय B.A/B.Sc.Ed।


परीक्षा पासिंग मार्क्स में, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150 में से कम से कम 90 अंक (60%) और एससी/एसटी के लिए 82 अंक (55%) आवश्यक हैं। CTET के पेपर-1 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद के लिए पात्र होंगे, जबकि पेपर-2 में सफल उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। पिछले साल दिसंबर 2024 में आयोजित परीक्षा में पेपर-1 में केवल 24.17% और पेपर-2 में मात्र 12.31% अभ्यर्थी पास हुए थे।


विशेष रूप से इस बार देशभर में लाखों शिक्षक टीईटी अनिवार्य होने के कारण आवेदन करेंगे, जिससे CTET में अभ्यर्थियों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी। तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को समय पर फॉर्म भरने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी करने पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके अलावा, परीक्षा में सफलता पाने के लिए अध्यापन कौशल और विषयगत ज्ञान के साथ समय प्रबंधन, प्रश्न-पत्र विश्लेषण और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास आवश्यक होगा।