Bihar Ration Card Online: अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा राशन कार्ड; जानिए.. पूरी प्रक्रिया

Ration Card Online: बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है. अब rconline.bihar.gov.in पर घर बैठे आवेदन की सुविधा मिलेगी और लोगों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 16 Dec 2025 04:34:49 PM IST

Ration Card Online

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Ration Card Online: बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब लोगों को न तो दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे और न ही लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा। महज कुछ क्लिक में घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकेगा।


विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इच्छुक आवेदक rconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले “मेरी पहचान” (Meri Pehchaan) पोर्टल पर नया यूजर साइन-अप करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी सत्यापन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है।


रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर “New Apply” विकल्प पर क्लिक करेंगे। इसके बाद शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का चयन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज करना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।


आवेदन सबमिट होते ही उसकी स्थिति से संबंधित जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार का फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर की फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) भी अपलोड करना होगा।


खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का कहना है कि इस ऑनलाइन व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और पात्र लाभुकों को समय पर राशन कार्ड उपलब्ध कराया जा सकेगा। सरकार की इस पहल से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।