GUWAHATI : देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद असम में हिंसा का दौर जारी है। असम में हिंसा के दौरान अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा को देखते हुए पिछले 3 दिनों से असम के ज्यादातर इलाकों में कर्फ्यू लागू है। हालांकि आज रविवार के दिन राजधानी गुवाहाटी में सुबह 9 बजे से कर्फ्यू में ढील दी गई है जो शाम 6 बजे तक लागू रहेगी। डिब्रूगढ़ में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी चालू रहेगा।
असम में पिछले 3 दिनों से कई इलाकों में हिंसा भड़की हुई है जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जनता से शांति बनाए रखने की लगातार अपील की है।
नागरिकता कानून लागू किए जाने के बाद असम के स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इस मामले पर आज असम के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर ताजा स्थिति की जानकारी देंगे।