PATNA: एक वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. अब तक कोरोना के कहर से बचा हुआ अररिया में कोरोना ने दस्तक दे दी है. स्वास्य विभाग के अनुसार चिकनी कमलह के रहने वाले 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. यह एरिया में पहला केस है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक कैसे कैसे संक्रमित हुआ है. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है. लेकिन कोरोना ने दस्तक देकर चिंता को बढ़ा दिया है.
बाकी जिलों में इतने मरीज
कोरोना ने बिहार के 26 जिलों में पाव पसार चुका है. बिहार में अब तक 359 मरीजों मिल चुके हैं. सबसे अधिक मुंगेर – 90, पटना- 39,नालंदा – 35, रोहतास – 31, सीवान – 30, बक्सर – 25, कैमूर – 14, गोपालगंज - 12, भोजपुर – 09, बेगूसराय – 09, औरंगाबाद – 07, गया – 06, भागलपुर - 05 , पूर्वी चंपारण - 05 , मधुबनी – 05, लखीसराय – 04, अरवल – 04, नवादा – 04, सारण – 04, बांका - 02 , वैशाली – 02, मधेपुरा – 01, जहानाबाद - 01 पूर्णिया – 01, दरभंगा – 01 इतने मरीज मिले हैं.