ARARIYA: बिहार में लॉकडाउन में भी शराब की तस्करी की जा रही है. जिस कार से 45 बोतल शराब बरामद किया गया है उस पर कल्याण विभाग का बोर्ड लगा था. पुलिस ने यह कार्रवाई अररिया के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने की है.
तस्करों ने लगाया था बोर्ड
पुलिस ने लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान कार को पकड़ा. कार को चेक किया तो उसमें 45 बोतल शराब था. कार में 2 लोग सवार था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और गाड़ी को जब्त कर लिया. लॉकडाउन में दोनों शराब की खेप पहुंचाने जा रहे थे.
कल्याण विभाग का लगा था बोर्ड
जिस नई कार से शराब की तस्करी की जा रही थी. उस पर कल्याण विभाग का बोर्ड लगा हुआ है. इसके बारे में जब पुलिस ने तस्करों से पूछा तो दोनों ने बताया कि लॉकडाउन में कोई गाड़ी को नहीं रोके, इसलिए कल्याण विभाग का बोर्ड आगे लगाया था. इस बोर्ड के सहारे ही वह कई जगहों पर शराब की खेप पहुंचा चुके हैं. फिलहाल पुलिस तस्करों के निशानदेही पर कई जगहों पर कर्रवाई कर रही है.