ARA: भोजपुर जिले के आरा से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के सहयोगी टोला की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी में जुटी है.