आरा में नहीं निकलेगा रामनवमी जुलूस, लॉकडाउन के बीच लिया गया बड़ा फैसला

आरा में नहीं निकलेगा रामनवमी जुलूस, लॉकडाउन के बीच लिया गया बड़ा फैसला

ARRAH : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। कोरोना को देखते हुए आरा में रामनवमी जुलूस को स्थगित कर दिया गया है। आरा में इस बार रामनवमी शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। बिहार में लॉकडाउन के बीच इस बार लोगों को भगवान राम की झांकियों के दर्शन नहीं होंगे।


आरा रामनवमी शोभा यात्रा समिति की आपात बुलायी गयी बैठक में ये निर्णय लिया गया। बैठक में देश में बढ़ते भयंकर महामारी कोरोना वायरस के चलते राष्ट्र हित में ये निर्णय लिया गया कि इस बार रामनवमी शोभा यात्रा पूरी तरह स्थगित कर दी गयी है। रामनवमी समिति के अध्यक्ष देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है।


बैठक में रामनवमी शोभायात्रा समिति महासचिव शम्भू चौरसिया,नगर व सम्पर्क कमिटी प्रमुख विभू सिंह,नवीन प्रकाश समेत तमाम सदस्य मौजूद थे। बैठक में चर्चा हुई की जिम्मेवार नागरिक होने के नाते समिति बिहार के लॉकडाउन का पूरी तरह समर्थन करते हुए रामनवमी शोभायात्रा को स्थगित कर रही है।