1st Bihar Published by: K K Singh Updated Tue, 15 Oct 2019 11:13:33 AM IST
- फ़ोटो
ARA: आरा में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी है. आपसी वर्चस्व में फायरिंग की गई है.
गोली लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की है.
इससे पहले ही आज सुबह ही अपराधियों ने तरारी थाना इलाके के तरारी बाजार में एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी थी. एक के बाद एक दो मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है. क्राइम की लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है.