आरा में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा, आज आएगी लगभग डेढ़ सौ सैंपल की रिपोर्ट

आरा में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा, आज आएगी लगभग डेढ़ सौ सैंपल की रिपोर्ट

ARA : भोजपुर जिले में बुधवार को दो नए पॉजिटिव के सामने आने के बाद लोग सकते में हैं। जिले में अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं। नए इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैला है और इस लिहाज से अब जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। आरा और उसके आसपास के इलाकों मैं स्कैनिंग का अभियान चलाया जा रहा है। 


भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के हालात आगे कैसे होंगे इस बात का अंदाजा आज आने वाली सैंपल रिपोर्ट के बाद साफ होगा। लगभग डेढ़ सौ सैंपल की जांच रिपोर्ट आज आनी है और इस पर सबकी नजरें बनी हुई है। भोजपुर जिले में 6 नए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को रखा जा रहा है। जैन धर्मशाला, दिगंबर जैन धर्मशाला, नारायणी धर्मशाला, शांति राज रेस्टोरेंट यादव रेस्टोरेंट और आयुष होटल को क्वारन्टीन सेंटर में तब्दील किया गया है। जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी लगाने पर रोक लगा दी है। थोक सब्जी की बिक्री अब न्यू पुलिस लाइन एरिया से होगी और इसके लिए सदर एसडीओ से इजाजत लेना आवश्यक होगा।


आरा शहर में संक्रमण को देखते हुए कई इलाके कंटेनमेंट जोन में बदल गए हैं। नगर थाना इलाके के गौसगंज क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के अलावे मौला बाग पकड़ी वार्ड नंबर 13, महाराजा हाता वार्ड नंबर 17 के अंदर आरा क्लब रोड से त्रिभुवाणी कोठी तक का इलाका कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गया है। इस इलाके में किसी भी दुकान के खुलने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है और लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भोजपुर जिले के ही बिहिया इलाके में लगातार सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। बिहिया सब्जी मंडी के पास कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद पूरे बिहिया को लगभग सील कर दिया गया है।