ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां बदमाशों ने लगभग 10 घरों पर जमकर पथराव किया है. इस रोड़ेबाजी में दर्जनों लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.
वारदात भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना इलाके की है. जहां पद्मिनिया गांव में बदमाशों ने जमकर रोड़ेबाजी की है. इस पत्थरबाजी की घटना में दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गैंगरेप के दोषियों को सजा मिलने के बाद बदमाशों का गुस्सा भड़का है. अपराधियों ने गांव में कई घरों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें कई लोग चोटिल बताये जा रहे हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही ASP मौके पर पहुंचे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. पुलिस ने बताया कि गैंगरेप के दोषियों के परिजन केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. सजा मिलने के बाद वे लोग अचानक से हमला बोल दिये. हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है.