ARA : बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भोजपुर जिले से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के शाहपुर थाना इलाके की है. जहां बेलौटी गांव में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. घायल युवक की पहचान रामकिशुन तिवारी के बेटे विकास तिवारी (18) के रूप में की गई है.
वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आपसी मारपीट में अपराधियों ने युवक को गोली मारी है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.