ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां बढ़ते अपराध को लेकर भोजपुर पुलिस सकते में नजर आ रही है. देर शाम अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात आरा के नवादा थाना इलाके के रस्सी बगान की है. जहां एक कंपाउंडर समेत दो को अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार और मनीष कुमार के रूप में की गई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि वारदात को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.