‘NDA को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे’ : आरा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

‘NDA को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे’ : आरा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

ARA : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार थमने के बाद अब तमाम दलों ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता तूफानी दौरा कर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आरा में पार्टी उम्मीदवार आरके सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर उसे अति पिछड़ों को दे दिया जाएगा।


अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह, जिन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे और अपना हाथ काट कर गंगा में डाल दिया था, मैं उनको प्रणाम करता हूं। पिछले पांच चरण के चुनाव में 310 सीटें एनडीए गठबंधन की झोली में आ चुकी हैं। लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है। बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है।


उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तो आपको बना-बनाया मंत्री भेजा है। जिन्होंने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार ने सैकड़ों करोड़ की लागत से आरा में विकास के अनेक काम किए हैं।आप अपने सांसद आरके सिंह को विकास के लिए वोट मत दीजिए बल्कि देश को मजबूत करने और देश को घमंडिया गठबंधन से मुक्त करने के लिए वोट दीजिए। 


शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं है। कांग्रेस वाले और लालू यादव हमें डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन हम लोग भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं। कश्मीर हमारा है, हम उसे लेकर रहेंगे। धारा- 370 को कांग्रेस ने संभाल कर रखा लेकिन मोदी जी से उसे समाप्त कर दिया और देश से आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त कर दिया है। 


मुस्लिम आरक्षण का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी के सहयोग से पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डाला है। कर्नाटक में मुसलमानों को धर्म के आधार पर 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया लेकिन जबतक नरेंद्र मोदी हैं तबतक दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता है। घमंडिया गठबंधन वाले मुस्लिम आरक्षण लाना चाहते हैं। एनडीओ को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम का आरक्षण रद्द कर देंगे।