आरा के DSP का ट्रांसफर, अजय कुमार बने नए डीएसपी, यहां देखिये पूरी लिस्ट

आरा के DSP का ट्रांसफर, अजय कुमार बने नए डीएसपी, यहां देखिये पूरी लिस्ट

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है. आरा के डीएसपी अम्बरीष राहुल का तबादला कर दिया गया है. 2017 बैच के आईपीएस अम्बरीष राहुल का ट्रांसफर करते हुए सरकार ने उन्हें पटना जिले में बाढ़ का डीएसपी बनाया है. औरंगाबाद के रहने वाले विशेष शाखा पटना के डीएसपी अजय कुमार को आरा का नया डीएसपी बनाया गया है. 


बिहार के 2 आईपीएस अधिकारियों समेत 13 डीएसपी का तबादला कर दिया गया है. 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर के पद पर तैनात किया गया है. वह पहले मोतिहारी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे. इसके अलावे 2017 बैच के ही अंबरीश राहुल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ के पद पर तैनात किया गया है. वह पहले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरा के पद पर तैनात थे.   


इसके अलावा कुल 13 डीएसपी का भी तबादला किया गया है. अमरकांत झा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कटिहार,  अनवर जावेद अंसारी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज, विनय कुमार शर्मा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी, गया, संजय कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलसंड सीतामढ़ी, इंद्रजीत बैठा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा सारण, अरुण कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी मधुबनी, पुष्कर कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, ओमप्रकाश को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेगूसराय के पद पर तैनात किया गया है.  


मुकुल परिमल पांडे को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया, अजय कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा. अरुण कुमार गुप्ता को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मोतिहारी। पंकज कुमार रावत को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय खगड़िया और आशीष आनंद को पुलिस उपाधीक्षक सीटीएस नाथनगर के पद पर पोस्टिंग दी गई है.