JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
ARA : भोजपुर जिले में कोरोना का जो एकमात्र मरीज सामने आया है उसकी वजह से बड़ा कांड हो गया है। कोरोना पॉजिटिव युवक के कारण भोजपुर पुलिस लाइन तक संक्रमण का खतरा पहुंच गया है। रविवार को युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भोजपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। युवक के संपर्क में आए लोगों की लगातार तलाश की जा रही है। युवक के परिजनों से पूछताछ के आधार पर संक्रमण के इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है।
भोजपुर जिले के जिस युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह बड़हरा के रामपुर इलाके का रहने वाला है। 24 साल का यह युवक उत्तर प्रदेश के कानपुर में रह रहा था। कानपुर में किसी मसाले की दुकान में काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बीमारी के दौरान ही यह युवक 16 अप्रैल को कानपुर से बलिया पहुंच गया। इसके लिए उसने 7 हजार रुपये एक एंबुलेंस वाले को दिए। बलिया पहुंचने के बाद उसने अपने चाचा को इसकी जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव युवक के चाचा होमगार्ड में चालक के पद पर तैनात हैं। उनकी पोस्टिंग भोजपुर पुलिस लाइन में है। युवक ने फोन कॉल कर अपने चाचा को बलिया बुलाया। 18 अप्रैल की सुबह खवासपुर के रास्ते उसे सदर अस्पताल आरा लाया गया और 18 अप्रैल से ही वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। युवक के लक्षण को देखते हुए उसका कोरोना टेस्ट सैंपल एनएमसीएच भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भोजपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा कि पुलिस लाइन के दो चालक सिपाही समेत पांच जवानों के संपर्क में आने की बात सामने आई है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि उसके चाचा होमगार्ड में चालक सिपाही है। विभाग के ही दूसरे सिपाही को लेकर लाने के लिए बलिया गया हुआ था। उसका चाचा यहां अकेले रहता है। जबकि, दूसरा सिपाही तीन अन्य जवानों के साथ रहता है। पांच पुलिसकर्मियों से कनेक्शन जुड़ने की बात सामने आ रही है। सभी की जांच कराई जा रही है। क्वारंटाइन कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का पारिवारिक हिस्ट्री लेने में लगा हुआ है। परिवार में पिता के अलावे दो भाई, मां, दो चाचा, दो चचेरे भाई तथा एक दामाद के बारे में अब तक जानकारी मिली है। भाइयों के भी संपर्क में आने की बात सामने आ रही है। सभी की जांच कराई जाएगी।