आरा हुआ कोरोना फ्री, DM ने कहा- सभी मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी

आरा हुआ कोरोना फ्री, DM ने कहा- सभी मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी

ARA : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में कमी आई है. राज्य में इस हफ्ते काफी तेजी से मरीज ठीक हुए हैं. इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है. जहां सभी कोरोना मरीजों ने इस जानलेवा बीमारी को मात देकर एक नई जिंदगी हासिल कर ली है. भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने एक बड़ी जानकारी मीडियाकर्मियों के साथ साझा करते हुए बताया कि जिले के सभी मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं.


आरा हुआ कोरोना फ्री
भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 8 कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इससे पहले 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को बचे हुए 8 मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने फर्स्ट बिहार की टीम को जानकारी दी कि दो मरीजों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव पाई गई थी. बाकी के 6 लोगों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है. जिसके कारण आज सभी को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई.



बिहार में एक दूसरा मरीज हो रहा स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 326 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस आंकड़ें को एनालिसिस करने पर फर्स्ट बिहार की टीम ने पाया कि राज्य में 54.35 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. इस हिसाब से अगर देखा जाये तो बिहार के अंदर हर एक दूसरा मरीज स्वस्थ हो रहा है. जबकि देश में हालत काफी अच्छे नहीं हैं. भारत में स्वस्थ होव वाले मरीज 29.91 प्रतिशत हैं. यानी कि राष्ट्रीय स्तर पर हर एक तीसरा कोरोना मरीज ठीक हो रहा है. भारत में अब तक 17846 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर 2607 मरीज स्वस्थ हुए हैं.



बिहार में इस महीने 3 मौत
कोरोना संक्रमण को लेकर मौत के मामले में बिहार का आंकड़ा इस महीने बिलकुल भी ठीक नहीं रहा है. मई महीने के पहले ही हफ्ते में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले तीन मरीज की मौत इसी महीने हुई है. जबकि इससे पहले मार्च में एक और अप्रैल में एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है. जो कि बिहार में अब तक के पॉजिटिव केस का 0.84 प्रतिशत है. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 95 लोगों की जान गई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा 1981 हो गया है. यह कुल मरीजों की तुलना में 3.32 % है.



बिहार में 45% केस एक्टिव
बिहार में अब तक 590 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 326 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. लिहाजा अभी भी बिहार में 261 केस एक्टिव हैं. इस हिसाब से बिहार में अभी भी 45.33 प्रतिशत केस एक्टिव हैं. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 59662 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 39834 एक्टिव केस शामिल हैं. यानी कि भारत में अभी भी 66.76  प्रतिशत केस एक्टिव हैं.


बिहार में ठीक होने वाले 326 मरीजों की लिस्ट -


अरवल - 02

औरंगाबाद - 08

बेगूसराय - 08

भागलपुर - 03

भोजपुर - 18 

बक्सर - 54

गया - 06

गोपालगंज - 17

जहानाबाद - 01

कैमूर - 25

लखीसराय - 02

मधेपुरा - 02

मुंगेर - 43 

नालंदा - 35 

नवादा - 03 

पटना - 21 

रोहतास - 40 

सारण - 06 

सीतामढ़ी - 01 

सीवान - 26

वैशाली - 02