DESK: पाकिस्तान का अगला कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। अनवर शनिवार को ही पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं।
पूर्व पीएम शहबाज़ और नेशनल असेंबली में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने को लेकर राष्ट्रपति अल्वी को प्रस्ताव भेजा है। 9 अगस्त को संसद के भंग होने के साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। आज कार्यवाहक प्रधानमंत्री के चुनने की आखिरी तारीख थी।
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के बाद से राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई थी। इसी बीच नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज ने बताया है कि अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया है। पीएमओ की तरफ से इसको लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया है।