अंतरिम बजट से भी आशा की किरण: पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, ये अंतरिम बजट युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है

अंतरिम बजट से भी आशा की किरण: पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, ये अंतरिम बजट युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है

PATNA:  देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नए संसद भवन में साल 2024-25 के लिए देश अंतरिम बजट पेश किया. ये अंतरिम बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं. नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है. संसद में आज वित्त मंत्री ने कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया. फिर भी सरकार ने अंतरिम बजट में 4 सेक्टनर्स पर फोकस रखा-गरीब, महिलाएं, युवा और किसान. अंतरिम बजट का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया है.

बिहार के झंझारपुर के विधायक और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस बजट को युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु संकल्पित सकारात्मक और उत्साहवर्धक बताते हुए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.  उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित यह बजट भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है.

नीतीश मिश्रा ने कहा है कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है. बजट में बुनियादी ढांचे, निर्माण, विनिर्माण, आवास और प्रौद्योगिकी विकास पर विशेष रूप से जोर दिया गया है. रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की गई है इससे युवाओं के लिए नए रास्ते खुलेंगे.

नीतीश मिश्रा ने कहा है कि इस बजट में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का भी संकल्प है. रूफ टॉप सोलर अभियान के अंतर्गत 1 करोड़ परिवार को सोलर रूफ टॉप के माध्यम से मुफ्त बिजली दी जाएगी. अंतरिम बजट में पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार, नैनो डीएपी का उपयोग, पशुओं के लिए विभिन्न योजनाओं जैसे अनेकों योजनाओं से देश के किसानों को सशक्त बनाने का संकल्प भी है. इसके अलावा आशा कर्मी बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला भी स्वागतयोग्य है. ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू करने का एलान उत्साहवर्धक है.