ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में दो युवकों को मारी गोली, वारदात के बाद इलाके में सनसनी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी, बिना ID कार्ड एंट्री बैन Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी, बिना ID कार्ड एंट्री बैन Dularchand Yadav murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, घोसवरी और भदौर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज; SP ने दी जानकारी Sanjay Gandhi Biological Park : पटना में जू समेत सभी पार्कों का समय बदला,अब इतने बजे खुलेगा चिड़ियाघर; जानिए टिकट का प्राइस और बाकी अन्य सुविधाएं Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द

PM MODI : आखिर क्यों बेगूसराय में 15 मिनट और गया में घंटों रहेंगे PM मोदी,समझें क्या है BJP का गणित

PM MODI : बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल बढ़ने के साथ-साथ राजनीतिक तपिश भी बढ़ गई है। पीएम मोदी ने बिहार का एक के बाद एक दौरा शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है यह समीकरण

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 08:55:54 AM IST

PM MODI IN BIHAR

PM MODI IN BIHAR - फ़ोटो file photo

PM MODI : बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारिओं का अंतिम दिन आ रहा है। वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दल अपनी नई समीकरण तैयार करने में लग गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने इस बार मगध को लेकर ख़ास प्लान तैयार किया है। पहले तो यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता था,लेकिन धीरे-धीरे समीकरण बदले और फिर सब बदलता हुआ नजर आया। लेकिन, अब नई रणनीति से खोई जमीन को वापस लाने में लग गई है। 


पीएम आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह गया के साथ ही पटना और बेगूसराय जिलों का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी गया के मगध विश्वविद्यालय में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर बीजेपी के सबसे कमजोर दुर्ग माने जाने वाले मगध को दुरुस्त करने का दांव चलेंगे तो मुंगेर प्रमंडल में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देते नजर आएंगे। 


वहीं, सबसे अहम चीज़ यह है कि पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चला रहे हैं। वह लगातार पीएम मोदी पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ मगध का इलाका भाजपा का कमजोर दुर्ग माना जाता रहा है पिछले कुछ चुनाव से, ऐसे में वह यहां किस तरह इस समस्या को टेकल करते हैं।इसकी समीकरण तैयार हो गई है। 


भाजपा ने मगध के इलाके में  अपनी सियासी जड़ें जमाने के लिए जीतनराम मांझी से लेकर उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टी से हाथ मिला रखा है। ऐसे में पीएम मोदी बोध गया से विकास की सौगात देंगे। जिससे एक बात साफ है कि पीएम मोदी के गया दौरे का सियासी असर मगध से लेकर मुंगेर प्रमंडल तक पर पड़ेगा और इन दोनों प्रमंडलों को मिलाकर कुल 48 विधानसभा सीटें हैं। 


आपको बताते चलें कि, पिछले चुनाव में मगध बेल्ट में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया था। मगध और मुंगेर की अधिकांश सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा जमाया था। लिहाजा महागठबंधन मगध बेल्ट पर अपनी सियासी पकड़ बनाए रखने की कवायद में है तो बीजेपी सेंधमारी की जद्दोजहद में जुटी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी की जनसभा गया में रखी गई है, जहां विकास की सौगात देकर मगध क्षेत्र में बीजेपी के लिए सियासी माहौल बनाने की कवायद करेंगे। 


गौरतलब हो कि,बिहार का मगध का इलाका सियासी तौर पर काफी अहम माना जाता है, यहां पर कुल 26 विधानसभा सीटें आती हैं। 2020 में इन 26 सीटों में से 20 सीट पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही आईं थीं। गया जिले में 10 में से 5 सीट महागठबंधन के खाते में आई थी। नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में भी महागठबंधन का पलड़ा भारी रहा था। 

इधर, यदि बात बेगुसराय की करें तो पहले यह इलाका वाम दलों का था लेकिन अब यहां समीकरण बदल गए हैं और यह पूरा इलाका भाजपा का मजबूत किला बन चुका है। लिहाजा यहां थोड़ी कम मेहनत जुबानी तौर पर करके भी अच्छा रिजल्ट लिया जा सकता है।