ब्रेकिंग न्यूज़

Ganesh Chaturthi 2025: इन महाराष्ट्रीयन व्यंजनों से बेहद प्रसन्न होते है भगवान गणेश; बाप्पा के भोग में जरुर करें शामिल EOU RAID : सुबह -सुबह भागलपुर में EOU की रेड, इलाके में मचा हडकंप Security Breach In Parliament : संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चुक, दीवार खुदकर अंदर पहुंचा शख्स RAHUL GANDHI : ECI की रिपोर्ट ने खोल दी राहुल के यात्रा का पोल, अब जनता के बीच उठने लगा यह सवाल UPI 3.0: इस दिन लॉन्च होगा UPI 3.0, बदल जाएंगे पेमेंट के नियम; जानिए ...क्या होंगे नए बदलाव? Bihar Transport News: भोजपुर ट्रांसपोर्ट रिश्वतखोरी: ..तो जांच टीम ने डीटीओ-एमवीआई को बचाया..बिना पूछताछ बनाई मनमाफिक रिपोर्ट ? सिपाही ने डीएम से लगाई गुहार..नई टीम करे जांच Jaswinder Bhalla: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन और एक्टर, 65 की उम्र में ली अंतिम सांसे एशिया कप से पहले उम्दा फॉर्म में Rinku Singh, महज 48 गेंद में शतक जड़ साफ़ की अपनी मंशा Bihar News: डबल मर्डर से दहला बिहार, 2 अपराधियों की गोली मारकर हत्या Bihar News: कोर्ट में कैदी ने हथकड़ी खोलकर दिया चकमा, कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा

PM MODI : आखिर क्यों बेगूसराय में 15 मिनट और गया में घंटों रहेंगे PM मोदी,समझें क्या है BJP का गणित

PM MODI : बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल बढ़ने के साथ-साथ राजनीतिक तपिश भी बढ़ गई है। पीएम मोदी ने बिहार का एक के बाद एक दौरा शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है यह समीकरण

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 08:55:54 AM IST

PM MODI IN BIHAR

PM MODI IN BIHAR - फ़ोटो file photo

PM MODI : बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारिओं का अंतिम दिन आ रहा है। वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दल अपनी नई समीकरण तैयार करने में लग गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने इस बार मगध को लेकर ख़ास प्लान तैयार किया है। पहले तो यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता था,लेकिन धीरे-धीरे समीकरण बदले और फिर सब बदलता हुआ नजर आया। लेकिन, अब नई रणनीति से खोई जमीन को वापस लाने में लग गई है। 


पीएम आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह गया के साथ ही पटना और बेगूसराय जिलों का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी गया के मगध विश्वविद्यालय में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर बीजेपी के सबसे कमजोर दुर्ग माने जाने वाले मगध को दुरुस्त करने का दांव चलेंगे तो मुंगेर प्रमंडल में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देते नजर आएंगे। 


वहीं, सबसे अहम चीज़ यह है कि पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चला रहे हैं। वह लगातार पीएम मोदी पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ मगध का इलाका भाजपा का कमजोर दुर्ग माना जाता रहा है पिछले कुछ चुनाव से, ऐसे में वह यहां किस तरह इस समस्या को टेकल करते हैं।इसकी समीकरण तैयार हो गई है। 


भाजपा ने मगध के इलाके में  अपनी सियासी जड़ें जमाने के लिए जीतनराम मांझी से लेकर उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टी से हाथ मिला रखा है। ऐसे में पीएम मोदी बोध गया से विकास की सौगात देंगे। जिससे एक बात साफ है कि पीएम मोदी के गया दौरे का सियासी असर मगध से लेकर मुंगेर प्रमंडल तक पर पड़ेगा और इन दोनों प्रमंडलों को मिलाकर कुल 48 विधानसभा सीटें हैं। 


आपको बताते चलें कि, पिछले चुनाव में मगध बेल्ट में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया था। मगध और मुंगेर की अधिकांश सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा जमाया था। लिहाजा महागठबंधन मगध बेल्ट पर अपनी सियासी पकड़ बनाए रखने की कवायद में है तो बीजेपी सेंधमारी की जद्दोजहद में जुटी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी की जनसभा गया में रखी गई है, जहां विकास की सौगात देकर मगध क्षेत्र में बीजेपी के लिए सियासी माहौल बनाने की कवायद करेंगे। 


गौरतलब हो कि,बिहार का मगध का इलाका सियासी तौर पर काफी अहम माना जाता है, यहां पर कुल 26 विधानसभा सीटें आती हैं। 2020 में इन 26 सीटों में से 20 सीट पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही आईं थीं। गया जिले में 10 में से 5 सीट महागठबंधन के खाते में आई थी। नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में भी महागठबंधन का पलड़ा भारी रहा था। 

इधर, यदि बात बेगुसराय की करें तो पहले यह इलाका वाम दलों का था लेकिन अब यहां समीकरण बदल गए हैं और यह पूरा इलाका भाजपा का मजबूत किला बन चुका है। लिहाजा यहां थोड़ी कम मेहनत जुबानी तौर पर करके भी अच्छा रिजल्ट लिया जा सकता है।