Bihar News: बिहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के बेकापुर मयूर चौक स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 08:14:06 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के बेकापुर मयूर चौक स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में शामिल एक महिला समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से एक नाबालिग बालिका को भी रेस्क्यू किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, यह रैकेट उसी घर की महिला संचालिका चलाती थी, जो पुलिस की कार्रवाई के दौरान पिछले दरवाजे से फरार हो गई। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोतवाली थाना की डायल-112 टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बेकापुर मयूर चौक स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। 


सूचना की पुष्टि होते ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष और महिला पुलिस बल शामिल थे। टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीन युवक गोलू कुमार, सोनू कुमार उर्फ अभिलेश कुमार और विवेक कुमार को एक महिला के साथ गिरफ्तार किया है।


पूछताछ में सभी गिरफ्तार व्यक्तियों ने अनैतिक देह व्यापार में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार ये लोग मिलकर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस धंधे में धकेलते थे। रेस्क्यू की गई 13 वर्षीय बालिका को संरक्षण में ले लिया गया है।


पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग बालिका को लेकर आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के अनुसार की जाएगी।

मुंगेर से इम्तियाज खान की  रिपोर्ट