1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 07:54:46 PM IST
पुल की फाइल तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार की पहली नदी जिस पर सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र के 11 किलोमीटर के दायरे में 4 आरसीसी के पुल हैं. 2013 से अब तक चार आरसीसी पुल बनाये गए हैं. लालबकेया नदी पर पुल बनने की शुरूआत 2013 में हुई, 11 किमी क्षेत्र में सभी पुलों के चालू हो जाने से पूरा क्षेत्र आपस में जुड़ जायेगा.
लालबकेया नदी पर ढाका विधानसभा अन्तर्गत बलुआ गुआवारी से झिटकाही के बीच 11 किलोमीटर में 4 RCC पुल है। ढाका विधायक पवन जायसवाल ने वर्ष 2013 में लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट एंव जमुआ घाट पर RCC पुल निर्माण कार्य शुरू कराया था. यह पुल आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है. दूसरी बार विधायक बनने के बाद पवन जायसवाल ने तीसरा मधुछपरा - गडहिया के पास RCC पुल निर्माण कराया. पुल बनकर तैयार है सिर्फ एप्रोच पथ बाक़ी है. 2024 में चौथा पुल बलुआ गुआवारी के पास RCC पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद निविदा भी हो चुका है , जल्द ही कार्य प्रारंभ होना है.
ढाका विधायक सह सभापति कारा सुधार समिति बिहार विधानसभा पवन जायसवाल के प्रयास व मज़बूत इच्छाशक्ति की वजह से ढाका विधानसभा राज्य का पहला इलाका बन गया जहां लालबकेया नदी पर 11 किलोमीटर में 4 आर सी सी पुल निर्माण की स्वीकृति के साथ तीन का निर्माण पूर्ण है. साथ ही चौथे पुल का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. हालांकि बगल मे बागमती का बेलवाघाट , खोडीपाकड पुल की बाट जोह रहा है।