1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 09:34:21 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
MOTIHARI: मोतिहारी के सुगौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 70 लाख रुपए की 61 किलो चांदी के गहने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नेपाल की ओर से एक कार में तस्करी का सामान लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी।
जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राष्ट्रीय उच्च पथ में चिलझपट्टी चौक के पास वाहनों की जांच शुरू की। जांच के कम में एक लाल रंग की दिल्ली नंबर कार की जांच की गई। जिस पर दो लोग सवार थे। पुलिस ने जब पूछ-ताछ की तब कार सवार लोगों ने सही जानकारी नहीं दी। जिस पर शक के आधार पर पुलिस टीम ने कार को थाने लेकर पहुंची।
पुलिस कर्मियों ने जब कार की जांच की तब दरवाजे में छिपा कर रखे गये चांदी के गहने बरामद किये गये। गुरुवार को बरामद गहनों में पायल, पर्स, कड़ा,झुमका,अंगुठी,मछली, लॉकेट और चांभी रिंग सहित अन्य गहने है। गिरफ्तार दोनो तस्करों की पहचान नेपाल के वीरगंज निवासी शंकर साह सोनार और पश्चिमी चम्पारण जिले के गोपालपुर थाना के बैसखवां निवासी शशिभूषण साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज की जा रही है। साथ ही बरामद आभूषणों को जब्त कर दोनों तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।