PATNA : पटना के बेऊर जेल में मोकामा के बाहुबली की एंट्री हो गई है. पटना पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल लेकर आ गई है.
https://youtu.be/XItztKDrTTk
हंसते हुए जेल में घुसे अनंत
विधायक अनंत सिंह को भारी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल लाया गया. पूरे रास्ते में चप्पे चप्पे में पुलिस की तैनती की गई थी. लेकिन जैसे ही अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल लाया गया वो कैदी वैन से उतरने के बाद हंसते हुए जेल में घुसे. जेल के अंदर एंट्री करने के बाद अनंत सिंह थोड़े रिलेक्स दिखे. कैदी वन से उतरने के बाद अनंत सिंह ने अपने कुर्ते का बांह चढ़ाते हुए आगे बढ़ते चले गए.
आपको बता दें कि आज सुबह दिल्ली से पुलिस अनंत सिंह को फ्लाइट से पटना लेकर आई थी. पटना एयरपोर्ट से पुलिस अनंत सिंह को सीधे बाढ़ कोर्ट लेकर चली गई. कोर्ट अनंत सिंह की पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया. जिसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें बेऊर जेल पहुंचा दिया है.