PATNA: शुक्रवार को सुधा बूथ संचालक की हत्या के खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना का विरोध करते हुए नाराज लोगों ने शव रखकर दानापुर के सगुना मोड़ को जाम कर दिया और आगजनी की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ मृतक के परिजनों को मुआवाजा देने की मांग की है.
सड़क जाम के चलते दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. इसके चलते स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि मृतक नरेश राय का दो दिन पहले किसी से झगड़ा हुआ था. जहां अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दानापुर से पंकज राज की रिपोर्ट