1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Jun 2020 07:45:04 AM IST
- फ़ोटो
DESK : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ अनंतनाग के रुनीपोरा इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने रुनीपोरा इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चलाया. तभी खुद को घिरता देख इलाके में छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी.
सेना पुलिस और सीआरपीएफ ने इस हमले का जवाब देते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया. सेना ने घटनास्थल से एक राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद किया है. इसके साथ ही इलाके को घेर कर वहां तलाशी अभियान चलाई जा रही है.