BARH : बाहुबली विधायक अनंत सिंह से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से आ रही है, जहां बाढ़ कोर्ट ने मोकामा विधायक को पुलिस रिमांड पर देने की अर्जी मंजूर कर ली है। अनंत सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. कोर्ट की मंजूरी के बाद अब पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ करेगी।
https://youtu.be/3EnbfNUFJdI
पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट के सामने अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूरी मिल गई। अब पुलिस आनंद सिंह से एके-47 बरामदगी मामले में पूछताछ करेगी।
बता दें कि पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट के सामने अर्जी लगाई थी जिस पर बुधवार को कोर्ट में बहस हुई. पुलिस अनंत सिंह के घर मिले हथियारों के बारे में सही जानकारी के लिए रिमांड मांग रही थी. वहीं अनंत सिंह के वकील विरोध कर रहे थे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.