दिल्ली के इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे हैं अनंत, अब हाईकोर्ट में पटना पुलिस को चुनौती देने का अनंत ने कर लिया है प्लान सेट

दिल्ली के इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे हैं अनंत, अब हाईकोर्ट में पटना पुलिस को चुनौती देने का अनंत ने कर लिया है प्लान सेट

PATNA : मोकामा विधायक अनंत सिंह से पटना पुलिस 24 घंटा से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है लेकिन जो जानकारी मिल रही है. उसके मुताबिक अनंत ने अब तक वही कहा है जो वह कहना चाह रहे थे या वह पहले से कहते आ रहे हैं. दिल्ली के इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे हैं अनंत सिंह अनंत सिंह दिल्ली के इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे हैं. दिल्ली के वकील ने जो अनंत सिंह को बताया है. वो उसके मुताबिक ही चल रहे हैं. पुलिस बार-बार उनसे पूछ रही है कि आपके घर में AK -47 कैसे आया. अनंत का जवाब फिक्स है कि 14 साल से गया नहीं, हमको क्या पता है. अनंत के वकील ने कोर्ट जाने की कर ली पूरी तैयारी अनंत सिंह के वकील रजनीश कुमार शान ने 5 बजे अनंत मुलाकात की. उन्होंने काफी देर तक अनंत सिंह से बात की. दोनों के बीच हुई बातचीत के दौरान अनंत ने बताया कि ऐसे कोई दिक्कत इन्होनें नहीं दिया है. जो पहले बोले थे वही बात हमने अभी भी बोला है. हालांकि अनंत सिंह के वकील ने बताया कि वो 2002 से अनंत सिंह का केस बाढ़ कोर्ट में देखते आये हैं. अनंत सिंह UAPA एक्ट को लेकर बहुत परेशान थे लेकिन उनका अंदाज पहले जैसा ही था. अनंत सिंह के वकील ने बताया कि हमलोग अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. जो आदमी पिछले 14 सालों से घर नहीं गया. उसपर इतना बड़ा एक्ट किस आधार [पर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि अनंत सिंह के दिल्ली वाले वकील ने भी यही कहा था कि कोर्ट में UAPA एक्ट जो लगा है. वो रुकेगा नहीं. आपको ये भी बता दें कि कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि रिमांड के 24 घंटे में 1 घंटा अनंत के वकील को मिलने की इजाजत है.